सुकमा। शराब घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री और कोंटा से विधायक कवासी लखमा की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने विरोध तेज कर दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी ने 16 जनवरी को सुकमा बंद का आह्वान किया है। इस संबंध में सूचना सुकमा के अनुविभागीय अधिकारी को दी गई है।
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ईडी का इस्तेमाल कर विपक्ष को डराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने इसे आगामी नगरीय और पंचायत चुनावों से जोड़ते हुए कहा कि बीजेपी कांग्रेस के गढ़ को कमजोर करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
कवासी लखमा, जो कोंटा से लगातार छह बार विधायक चुने गए हैं, क्षेत्र में कांग्रेस का मजबूत चेहरा माने जाते हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में भारी नाराजगी देखी जा रही है।