जिला अस्पताल में हंगामा: सुरक्षाकर्मियों ने डीन पर थप्पड़ मारने का लगाया आरोप, काम बंद/
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने डीन डॉ. केके सहारे के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया है। सुरक्षाकर्मियों का आरोप है कि डीन ने नाइट ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारा।
ड्यूटी के दौरान थप्पड़ मारने का आरोप
सुरक्षाकर्मी दिलीप कुमार ने बताया कि उसकी ड्यूटी कैजुअल्टी में थी। मरीजों की भीड़ के कारण माहौल तनावपूर्ण था। इसी बीच, शराब के नशे में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर के व्यवहार से मरीज और उनके परिजन परेशान थे। शिकायत मिलने पर डीन मौके पर पहुंचे और सुरक्षा कर्मी को थप्पड़ मार दिया।
डीन से माफी की मांग, काम बंद
घटना के बाद सभी सुरक्षाकर्मियों ने एकजुट होकर डीन के व्यवहार की निंदा की और डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की। सुरक्षाकर्मियों ने डीन से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक माफी नहीं मांगी जाती, वे काम बंद रखेंगे।
पुलिस में शिकायत की तैयारी
सुरक्षाकर्मियों ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराने की भी बात कही है। इस घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।