बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र के लोयला स्कूल के बाहर दो गुटों के बीच हुई मारपीट और चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, निखिलेश्वरम कॉलोनी निवासी श्रीजय कश्यप ने 29 जनवरी 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने भाई श्रीयांक कश्यप के साथ लोयला स्कूल अपने छोटे भाई लक्ष्य कश्यप को लेने गया था। इस दौरान वहां मौजूद कान्हा साहू ने उसे पहचानकर विवाद शुरू कर दिया। गाली-गलौच के बाद नकुल यादव ने श्रीजय के सिर पर ईंट से वार कर दिया। जब श्रीयांक बीच-बचाव करने आया तो कान्हा साहू और उसके साथियों ने उसे भी जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से मारपीट की।
इसी दौरान कान्हा साहू और हर्ष ने चाकू निकालकर श्रीयांक कश्यप के पेट में वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर तत्काल आरोपियों की तलाश शुरू की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार और सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडे के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई।
30 जनवरी को घेराबंदी कर हर्ष उपाध्याय उर्फ बाबू और समीर साहू को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया और घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।