रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गोलबाजार हलवाई लाइन स्थित दरगाह हजरत सैय्यद कुतुब शाह वाली में रविवार देर रात उर्स के दौरान गोली चलने की घटना से हड़कंप मच गया।
भीड़ के बीच हुआ विवाद, फिर चली गोली
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की रात 11 से 12 बजे के बीच उर्स चादर निकालने के दौरान कुछ युवकों में बहस हो गई, जो बाद में झगड़े में बदल गई। इसी दौरान किसी ने गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस की मौजूदगी के बावजूद हुई घटना
दरगाह में उर्स के चलते पहले से पुलिस बल तैनात था, लेकिन इसके बावजूद फायरिंग की घटना हो गई। घटना के तुरंत बाद गोलबाजार और मौदहापारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
एसएसपी और एएसपी ने किया घटनास्थल का दौरा
चुनावी आचार संहिता के बीच गोली चलने की खबर मिलते ही एसएसपी और शहर एएसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो संदेहियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज से जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है, जिससे कुछ सुराग मिले हैं। इन्हीं फुटेज के आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
फ्लैग मार्च के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
गौरतलब है कि रविवार को ही रायपुर पुलिस ने नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला था। इसके बावजूद फायरिंग की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।