जगदलपुर। बस्तर में धार्मिक यात्रा के नाम पर धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। परचनपाला निवासी योगेन्द्र पांडे ने प्रयागराज और काशी के साथ अन्य तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने का वादा कर 55 यात्रियों से 7-8 हजार रुपये प्रति व्यक्ति वसूले। हालांकि, निर्धारित स्थलों की यात्रा पूरी कराए बिना ही वह अपने साथियों के साथ यात्रियों को बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गया।
यात्रियों के अनुसार, जब उन्होंने वादे के अनुसार अन्य स्थानों की यात्रा करने की मांग की, तो योगेन्द्र पांडे और उसके साथियों ने बदसलूकी की और कोरबा के पास बस छोड़कर भाग निकले। किसी तरह पैसे जुटाकर यात्री वापस जगदलपुर पहुंचे और कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने योगेन्द्र पांडे के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।