रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में केलो नदी के पंचधारी स्टॉप रायगढ़डैम से दो सगी बहनों के शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक नाबालिग बहनें, बिंदिया और अंजलि, रायगढ़ के विनोबानगर इलाके की रहने वाली थीं।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूत्रों के अनुसार, बीती रात किसी पारिवारिक विवाद के बाद दोनों बहनें गुस्से में घर से निकल गई थीं। सुबह उनका शव पानी में तैरता मिला।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी संभावित पहलुओं पर गौर कर रही है। इस दुखद घटना के बाद परिवार सदमे में है और पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।