Tuesday, July 1, 2025
HomeUncategorizedबिलासपुर में फिर एक बार चाकूबाजी, धारदार चाकू से युवक पर ताबड़तोड़...

बिलासपुर में फिर एक बार चाकूबाजी, धारदार चाकू से युवक पर ताबड़तोड़ हमला, सड़कों पर बहा खून, जांच में जुटी पुलिस…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में रविवार को एक बार फिर से आपसी रंजिश की वजह से चाकूबाजी की घटना हुई है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत चुचुहियापारा फ्लाईओवर के पास स्थित मोमिनपारा इलाके का है। चाकूबाजी घटना से इलाके में डर का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार, मोमिनपारा निवासी समीर अली और प्रिंस ओगरे के बीच काफी समय से आपसी विवाद चल रहा था। रविवार को यह पुरानी रंजिश खुलकर सामने आई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, कहासुनी के बाद समीर ने अपने पास रखे धारदार चाकू से प्रिंस पर ताबड़तोड़ हमला कर और प्रिंस लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायल प्रिंस को तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल प्रिंस का इलाज सिम्स में जारी है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फूट पड़ा और गुस्साए लोगों ने आरोपी समीर अली की एक्टिवा स्कूटी को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर सिरगिट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में किया।

सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि दो लड़कों के बीच आपस में लड़ाई हुई, उसके बाद एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की और आगे की जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में रविवार को एक बार फिर से आपसी रंजिश की वजह से चाकूबाजी की घटना हुई है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत चुचुहियापारा फ्लाईओवर के पास स्थित मोमिनपारा इलाके का है। चाकूबाजी घटना से इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, मोमिनपारा निवासी समीर अली और प्रिंस ओगरे के बीच काफी समय से आपसी विवाद चल रहा था। रविवार को यह पुरानी रंजिश खुलकर सामने आई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, कहासुनी के बाद समीर ने अपने पास रखे धारदार चाकू से प्रिंस पर ताबड़तोड़ हमला कर और प्रिंस लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायल प्रिंस को तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल प्रिंस का इलाज सिम्स में जारी है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फूट पड़ा और गुस्साए लोगों ने आरोपी समीर अली की एक्टिवा स्कूटी को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर सिरगिट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में किया। सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि दो लड़कों के बीच आपस में लड़ाई हुई, उसके बाद एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की और आगे की जारी है।