बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के पुराना बस स्टैंड चौक में स्थित राजीव प्लाजा में संभाग का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक मार्केट स्थापित है। जहां इलेक्ट्रॉनिक बाजार के साथ साथ अलग अलग दुकानों में रोजाना हजारों की संख्या में ग्राहकों और छोटे दुकानदारों का आना जाना होता है और राजीव प्लाजा में आने जाने वालों के लिए दिए गए पार्किंग में गाड़ियों को खड़ा किया जाता है लेकिन राजीव प्लाजा के पार्किंग में रॉयल स्वीट्स के संचालक द्वारा जबरिया कब्जा कर वहां पर भी दुकान और किचन निर्मित कर दिया गया है, जिससे वहां गाड़ी खड़ा करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
रॉयल स्वीट्स के संचालक द्वारा जबरिया कब्जे की वजह से स्थानीय दुकानदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, और उनकी दुकानदारी पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। नगर निगम बिलासपुर द्वारा अतिक्रमण को लेकर लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है और शहर के चौक चौराहों और मुख्य मार्गो से अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है लेकिन पुराना बस स्टैंड चौक पर स्थित राजीव प्लाजा में रॉयल स्वीट्स के संचालक द्वारा किए गए कब्जे को लेकर नगर निगम आंख बंद किए हुए हैं। लगाई जा रही है की खबर प्रकाशित होने के बाद नगर निगम की आंख खुलेगी और वह रॉयल स्वीट्स के संचालक द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण कर कार्रवाई करते हुए पार्किंग को मुक्त कराएगा।