बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले में पुलिस ने देह व्यापार का एक बार फिर भंडाफोड़ किया है। कोन्हेरे गार्डन के पास कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदेह में 3 महिलाएं पकड़ी गई। तीनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
जिले में देह व्यापार रोकथाम को लेकर पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। इसी क्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विशेष “रक्षा टीम” ने नेहरू चौक, कोन्हेर गार्डन और पोस्ट ऑफिस क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग की। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने तीन संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा, जो संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाई गईं। जब इनसे पूछताछ की गई, तो महिलाओं ने पुलिस से हुज्जतबाजी शुरू कर दी। बाद में उन्हें महिला थाना लाया गया, जहाँ पूछताछ के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि इन महिलाओं की कथित रूप से देह व्यापार में संलिप्तता रही है। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया।
पूर्व में भी हुई हैं ऐसी कार्यवाहियाँ
गौरतलब है कि बिलासपुर पुलिस ने 2 दिन पहले ही में ऐसे कई कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कोन्हेरे गार्डन के पास देह व्यापार के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था। जिसमें 3 युवतियों और 1 पुरुष को गिरफ्तार किया था।
पकड़े गए महिलाएं की पहचान
1. भावना सूर्यवंशी (30 वर्ष), निवासी अशोक नगर, सरकंडा
2. मंजू तिवारी (32 वर्ष), निवासी थाना के सामने, गौरेला, जिला जीपीएम
3. पिंकी उर्फ हरीताली (27 वर्ष), निवासी निरतू, थाना कोनी, जिला बिलासपुर