रायपुर। देश में एक बार फिर कोरोनो लौट आई है। कई राज्यों में कोविड -19 के मामलों में बढ़ोतरी नजर आ रहे है। हाल में ही रायपुर से कोरोना संक्रमित मरीज एक ताजा मामला सामने आया है। जिसके बाद स्वास्थ विभाग में खलबली मच गई है। राज्य नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने इस मामले की पुष्टि होने की जानकारी दी है। कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सरकारों ने चिंता जताई है और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह भी दी है।
आपको बता दें कि, कोरोना मरीज को MMI नारायण अस्पताल में भर्ती किया है। जहां उनका उपचार कोरोना मरीज प्रोटोकॉल पर किया जा रहा है। साथ ही मरीज को एक सिंगल वार्ड पर रखे हैं। और मरीज की इलाज अलग से विशेष रूप से व्यवस्था किया गया है। बताया जा रहा है कि पचौरी नाका लक्ष्मी नगर निवासी व्यक्ति तो कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी तभी रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचा। उनके सेहत और लक्षण के आधार पर डॉक्टर उन्हें कोरोना संक्रमित की आशंका जताई है। जिसके बाद मरीज का सेंपल लिया गया। और रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया। तत्काल डॉक्टर ने उन्हें आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दी है।
साथ ही अस्पताल के प्रबंधन ने भी मरीज के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीज के परिजनों का सैंपल इकट्ठा कर रही है। वहीं मरीज के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग और ट्रैकिंग किया जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि मैरिज किसी अन्य राज्यों की यात्रा से आने का कोई तालुक नहीं है। जिससे यह और भी संदेह गहरा रहा है कि संक्रमण स्थानीय स्तर पर भी फैला होगा।
राज्य के सरकार और स्वास्थ्य विभाग में जनता से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और भीड़ जैसे इलाकों में जाने से बचें। यदि कोई लक्षण दिखे तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराए। ताकि और भी लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके।