Friday, August 1, 2025
Homeअपराधप्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने नर्सिंग होम पर लापरवाही...

प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने नर्सिंग होम पर लापरवाही का लगाया आरोप, कहा – रक्तस्राव से तड़पती रही थी महिला, निष्पक जांच की मांग…

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक निजी नर्सिंग होम प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल, इस मामले में प्रशासनिक जांच चल रही है।

जानकारी के अनुसार, धरमपुरा क्षेत्र के रहने वाले हरिकांत यादव ने बताया कि, गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे उनकी पत्नी ममता को प्रसव पीड़ा उठा। जिसके बाद उन्हें जगदलपुर स्थित बंसल नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराए। वहीं दोपहर करीब 1:30 बजे ममता ने एक बच्ची को जन्म दिया। परिजनों के अनुसार, प्रसव पीड़ा के बाद कुछ देर तक उनकी हालत सामान्य थी। परिजन का यह भी दावा है कि टांके लग जाने के बाद ममता की तबीयत और भी करने लगी। और अत्यधिक रक्तस्राव होना शुरु हो गया। परिजन का आरोप है कि, उन्होंने ने डाक्टरों से कई बार ममता की स्थिति गंभीरता से लेने की आग्रह की। लेकिन डॉक्टरो के द्वारा समय पर प्रभावी इलाज नहीं किया गया। और नहीं समय रहते उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया।

परिजनों का कहना है कि, देर शाम ममता की तबीयत और बिगड़ने लगी। तब नर्सिंग होम के प्रबंधन ने रायपुर रिफर करने की सलाह दी। वही एंबुलेंस में रायपुर जाते वक्त रास्ते में स्थिति और गंभीर हो गई। तभी वापस महिला को जगदलपुर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां अस्पताल में इलाज शुरु होने से पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद परिजन ने नर्सिंग होम प्रबंधन पर इलाज में देरी और लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित हरिकांत यादव ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो और जो भी दोषी पाया जाए उस पर सख्त कार्रवाई की जाए।

इस मामले में जगदलपुर के सीएसपी ने बताया कि, इस घटना की शिकायत दर्ज की गई है। आगे मामले की जांच की जा रही है। इसके अलावा नर्सिंग होम से इलाज से जुड़ी सभी जानकारियां को मंगवाई गई है। और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इस मामले में नर्सिंग होम के प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई। लेकिन कोई संपर्क नहीं हो सकी। कॉल रिसीव करने वाली नर्स ने कहा कि, इस विषय पर जानकारी देने की स्थिति में नहीं है। साथ ही नर्सिंग होम की ओर से इस मामले में अब तक ना ही किस अधिकारी और ना ही प्रबंधन का बयान सामने आया है। आपको बता दें कि, इसके पूर्व भी नर्सिंग होम से जुड़े मामलों में शिकायतें सामने आ चुकी है। लेकिन अब तक किसी मामले में कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिली है। स्वास्थ्य विभाग की भूमिका और नियमन व्यवस्था पर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं। परिजनों की मांग है कि इस मामले में निष्पक्ष और गहन से जांच हो। ताकि सच्चाई सामने आ सके। और भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक निजी नर्सिंग होम प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल, इस मामले में प्रशासनिक जांच चल रही है। जानकारी के अनुसार, धरमपुरा क्षेत्र के रहने वाले हरिकांत यादव ने बताया कि, गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे उनकी पत्नी ममता को प्रसव पीड़ा उठा। जिसके बाद उन्हें जगदलपुर स्थित बंसल नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराए। वहीं दोपहर करीब 1:30 बजे ममता ने एक बच्ची को जन्म दिया। परिजनों के अनुसार, प्रसव पीड़ा के बाद कुछ देर तक उनकी हालत सामान्य थी। परिजन का यह भी दावा है कि टांके लग जाने के बाद ममता की तबीयत और भी करने लगी। और अत्यधिक रक्तस्राव होना शुरु हो गया। परिजन का आरोप है कि, उन्होंने ने डाक्टरों से कई बार ममता की स्थिति गंभीरता से लेने की आग्रह की। लेकिन डॉक्टरो के द्वारा समय पर प्रभावी इलाज नहीं किया गया। और नहीं समय रहते उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया। परिजनों का कहना है कि, देर शाम ममता की तबीयत और बिगड़ने लगी। तब नर्सिंग होम के प्रबंधन ने रायपुर रिफर करने की सलाह दी। वही एंबुलेंस में रायपुर जाते वक्त रास्ते में स्थिति और गंभीर हो गई। तभी वापस महिला को जगदलपुर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां अस्पताल में इलाज शुरु होने से पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन ने नर्सिंग होम प्रबंधन पर इलाज में देरी और लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित हरिकांत यादव ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो और जो भी दोषी पाया जाए उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस मामले में जगदलपुर के सीएसपी ने बताया कि, इस घटना की शिकायत दर्ज की गई है। आगे मामले की जांच की जा रही है। इसके अलावा नर्सिंग होम से इलाज से जुड़ी सभी जानकारियां को मंगवाई गई है। और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले में नर्सिंग होम के प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई। लेकिन कोई संपर्क नहीं हो सकी। कॉल रिसीव करने वाली नर्स ने कहा कि, इस विषय पर जानकारी देने की स्थिति में नहीं है। साथ ही नर्सिंग होम की ओर से इस मामले में अब तक ना ही किस अधिकारी और ना ही प्रबंधन का बयान सामने आया है। आपको बता दें कि, इसके पूर्व भी नर्सिंग होम से जुड़े मामलों में शिकायतें सामने आ चुकी है। लेकिन अब तक किसी मामले में कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिली है। स्वास्थ्य विभाग की भूमिका और नियमन व्यवस्था पर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं। परिजनों की मांग है कि इस मामले में निष्पक्ष और गहन से जांच हो। ताकि सच्चाई सामने आ सके। और भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाए।