Elephant Playtime : रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ वन मंडल से एक बेहद ही प्यारा और मनोरंजक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हाथी का शावक जंगल के कीचड़ में लोटपोट होकर मस्ती करता नजर आ रहा है। यह दृश्य छाल वन परिक्षेत्र के हाटी के जंगल में कैमरे में कैद हुआ, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। (Elephant Playtime)
यह भी पढ़ें :- Real estate fraud : नाम मृतक का, चेहरा किसी और का – रजिस्ट्री में हुआ बड़ा खेल! पांच आरोपी गिरफ्तार…
जंगल में लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश के चलते कई स्थानों पर कीचड़ का माहौल बन गया है। ऐसे ही एक कीचड़ भरे स्थान पर हाथियों का एक दल आराम करता देखा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि दल के बीच मौजूद एक नन्हा शावक बार-बार एक बड़े हाथी पर चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन असफल रहने पर वह वहीं कीचड़ में लोटकर खेल में मगन हो जाता है। यह दृश्य न केवल मनोरंजक है, बल्कि वन्यजीवों की स्वाभाविक गतिविधियों की झलक भी प्रस्तुत करता है।
यह भी पढ़ें :- Bridge under construction : अधूरा पुल बना मौत का रास्ता, बाइक समेत बह गया युवक — पीडब्ल्यूडी की लापरवाही उजागर, देखें VIDEO…
वन विभाग के अनुसार, हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है। यह कदम हाथियों के मूवमेंट पर पैनी निगरानी बनाए रखने और मानव-हाथी टकराव की संभावनाओं को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
यह भी पढ़ें :- Coal transport truck fire : चाय के लिए रुका था ड्राइवर, पीछे से धधक उठा ट्रेलर – मची अफरा- तफरी, देखें VIDEO…
धर्मजयगढ़ वन मंडल पिछले कुछ वर्षों से हाथियों की आवाजाही के लिए प्रमुख क्षेत्र बन चुका है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बारिश के मौसम में हाथियों को ऐसे दलदल या कीचड़ वाले स्थान काफी पसंद आते हैं, जहां वे खुद को ठंडक पहुंचाते हैं और आराम करते हैं।
स्थानीय ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा साझा किया गया यह वीडियो अब लोगों में जंगल के जीवन के प्रति जिज्ञासा और आकर्षण का केंद्र बन गया है।