Ulta Pani Chhattisgarh : रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने मैनपाट पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्राकृतिक चमत्कार देख मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने यहां के प्रसिद्ध ‘उल्टा पानी’ स्थल का भ्रमण किया और वहां का अनुभव सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा – “छत्तीसगढ़ सचमुच अद्वितीय है।” (Ulta Pani Chhattisgarh)
यह भी पढ़ें :- Elephant Playtime : जंगल की अनोखी तस्वीर: कीचड़ में मस्ती करता हाथी का शावक, वीडियो वायरल…
उल्टा पानी: प्रकृति का अनोखा चमत्कार
शिवराज सिंह ने बताया कि उन्होंने खुद वहां एक कागज की नाव बहाकर देखी, जो नीचे से ऊपर की ओर बहने लगी। उन्होंने गाड़ी को न्यूट्रल में छोड़ कर भी परीक्षण किया, जो आश्चर्यजनक रूप से ऊपर की ओर सरकने लगी। यह उनके जीवन का पहला ऐसा अनुभव था जिसमें पानी को उल्टी दिशा में बहते देखा।
यह भी पढ़ें :- Mobile game addiction : बिलासपुर में दर्दनाक हादसा: चलते-चलते गेम खेल रहा था बालक, गई जान, परिवार में मातम का माहौल…
पर्यटकों से अपील
इस रहस्यपूर्ण स्थल को रोमांचक बताते हुए शिवराज ने कहा कि “वैज्ञानिक कारण कुछ भी हो, पर यह अनुभव देखने लायक है। मैं पर्यटकों से आग्रह करता हूं कि मैनपाट जरूर आएं और इस अजूबे को खुद देखें।”
यह भी पढ़ें :- Real estate fraud : नाम मृतक का, चेहरा किसी और का – रजिस्ट्री में हुआ बड़ा खेल! पांच आरोपी गिरफ्तार…
पर्यटन विकास पर सराहना
शिवराज चौहान ने मैनपाट के दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि “सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने और रोजगार बढ़ाने के लिए शानदार काम कर रही है।”
महिलाओं के सशक्तिकरण पर फोकस: लखपति दीदी अभियान
मंत्री शिवराज ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से भी संवाद किया और उन्हें “लखपति दीदी अभियान” के तहत आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का आश्वासन दिया। उनका कहना था कि “हम चाहते हैं कि किसी की आंखों में आंसू न हो, किसी को हाथ न फैलाना पड़े।”
https://www.facebook.com/share/v/173BA3ZH61/
गरीबों को मिलेगा घर: मोर आवास योजना
पत्रकारों से बातचीत में शिवराज सिंह ने ‘मोर आवास-मोर अधिकार’ योजना की तारीफ की और कहा कि छत्तीसगढ़ में पात्र गरीबों को मकान देने का वादा पूरा किया गया है। आगे भी सर्वे कर ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को आवास दिए जाएंगे।