Brother killed brother : अंबिकापुर। रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला अंबिकापुर के दरिमा थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां कुछ पैसों के लेनदेन को लेकर छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई की हत्या कर दी। विवाद की जड़ थी महज 10 हजार रुपये – और नतीजा, भाई की मौत। (Brother killed brother)
यह भी पढ़ें :- Policeman drinking alcohol : बस स्टैंड बना ‘बार’ – वर्दी में जाम छलकाता मिला आरक्षक, वीडियो वायरल, सस्पेंड…
घटना पाकजाम गांव की है। मृतक की पहचान 36 वर्षीय नईहर साय के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, नईहर ने खेती के लिए बैंक से 10 हजार रुपये का कर्ज लिया था और वह रकम अपने छोटे भाई संजय साय (30) को सौंप दी थी। रोपाई खत्म होने के बाद सोमवार रात नईहर ने अपने भाई से खर्च का हिसाब मांगा। जवाब में मिला गुस्सा, झगड़ा और फिर खून से सना अपराध।
हिसाब-किताब के बहाने शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। इसी दौरान संजय ने आपा खो दिया और चूल्हे में जल रही लकड़ी उठाकर बड़े भाई के सिर पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल नईहर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें :- Marriage frustration : शादी न होने से नाराज था युवक, शिवलिंग खंडित कर फेंका तालाब में, गिरफ्तार…
वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संजय साय को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
गांव में इस घटना के बाद से सनसनी फैली हुई है। लोगों का कहना है कि कुछ रुपये और गुस्से की एक चिंगारी ने पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया।