Bilaspur crime update : बिलासपुर। बिलासपुर शहर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने एक नहीं बल्कि दो दुकानों को अपना निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात गणेश इंटरप्राइजेस और मालिक राम एंड संस नामक दुकानों में हुई है। (Bilaspur crime update)
यह भी पढ़ें :- PHE Department Scam : पूर्व आरक्षक निकला ठग, 2.5 लाख और कार की ठगी कर हुआ था फरार, सरकंडा पुलिस ने दबोचा…
जानकारी के अनुसार, चोरों ने पहले दुकान के शटर का ताला तोड़ा, फिर बड़ी ही सफाई से भीतर घुसकर 80 हजार रुपये नकद, चांदी के सिक्के, और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। दुकान संचालकों को चोरी की जानकारी सुबह दुकान खोलने पर हुई, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें :- Sanitation worker : सफाईकर्मी की चाकू मारकर हत्या, युवक के गर्दन पर चाकू से किए थे कई वार, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग शामिल…
चोरी की पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में तीन संदिग्ध युवक साफ-साफ चोरी की घटना को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। उनकी हरकतें देखकर साफ जाहिर होता है कि वे काफी शातिर और सुनियोजित तरीके से काम करने वाले गिरोह के सदस्य हैं। बावजूद इसके, वारदात के कई घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
यह भी पढ़ें :- Raipur investment fraud : शेयर बाजार के नाम पर 17 लाख की ऑनलाइन ठगी, फर्जी एप से किया गया निवेश, WhatsApp से आया था मैसेज, मामला दर्ज…
स्थानीय व्यापारियों में इस घटना के बाद भारी रोष है। उनका कहना है कि आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ने का दावा किया गया है।
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या पुलिस चोरों से एक कदम पीछे रह जाएगी या इस बार कानून के हाथ लंबे साबित होंगे?