show-cause notice : मानपुर- मोहला। छत्तीसगढ़ के मानपुर- मोहला के अंबागढ़-चौकी जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष और भाजपा नेता शंकर तिवारी पर गंभीर आरोप लगे हैं। कोरचाटोला ग्राम की सरपंच और भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नीलिमा ठाकुर ने तिवारी पर ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन और भाजपा नेतृत्व से शिकायत की है। इस मामले में भाजपा जिला महामंत्री ने शंकर तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 5 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर तिवारी के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई हो सकती है। (show-cause notice)
नीलिमा ठाकुर ने अपनी शिकायत में बताया कि शंकर तिवारी लंबे समय से उनसे 70 हजार रुपये की मांग कर रहे थे, जिसके चलते वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तिवारी ने हाल ही में 40 हजार रुपये की तत्काल मांग की और 4 अगस्त को जनपद पंचायत परिसर में उनसे 15 हजार रुपये नगद लिए। नीलिमा ने इस मामले के समर्थन में ऑडियो-वीडियो साक्ष्य भी पेश किए हैं, जिन्हें उन्होंने कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ, जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा है।
यह भी पढ़ें :- Jashpur crime news : मां-बेटे के रिश्ते को किया तार-तार, मामूली विवाद में बेटे ने ली मां की जान…
नीलिमा ठाकुर, जो एक आदिवासी महिला सरपंच हैं, ने अपने पत्र में कहा कि वह लंबे समय से भाजपा के लिए काम कर रही हैं और वर्तमान में कौड़ीकसा मंडल की उपाध्यक्ष हैं। उनके पति की मृत्यु हो चुकी है, और तिवारी की ओर से बार-बार पैसे की मांग और मानसिक उत्पीड़न ने उन्हें तोड़ दिया है।
इस मामले के सामने आने के बाद अंबागढ़-चौकी क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है, जबकि भाजपा ने तिवारी से जवाब तलब किया है। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर पार्टी की छवि और आंतरिक राजनीति पर सवाल उठाए हैं।
पुलिस और भाजपा दोनों मामले की गहन जांच में जुटे हैं।