Police constable attack : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम पुलिस आरक्षक पर हुए हमले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। घटना कश्यप कॉलोनी के पास की है, जहां मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, आरक्षक अपनी निजी गाड़ी से जा रहा था, तभी एक युवक ने उसकी गाड़ी को ठोकर मार दी। इस पर आरक्षक ने आपत्ति जताई तो आरोपियों ने विवाद शुरू कर दिया। देखते ही देखते तीन युवक वहां जुट गए और आरक्षक पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। (Police constable attack)
यह भी पढ़ें :- Co-operative Bank : फिर बर्खास्त किए गए सहकारी बैंक के 29 दोषी कर्मचारी, स्टाफ कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय…
हमले में आरक्षक दिलीप सिंह के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। घायल आरक्षक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है।
टीआई देवेश राठौर ने बताया कि, गाड़ी को ठोकर मारने की बात पर विवाद इतना बढ़ा कि उन्होंने आरक्षक पर रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। आरक्षक दिलीप सिंह सिर पर चोट आई है। फ़िलहाल उन्हें मुलायजा के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें :- sexual assault : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, सरकंडा पुलिस ने 12 घंटे में आरोपी को दबोचा…
घटना के बाद पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना के हर पहलू को स्पष्ट किया जा सके। यह पहली बार नहीं है जब शहर में पुलिस कर्मियों पर हमला हुआ है। इससे पहले भी कई मामलों में पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान निशाना बनाया गया है।