Saturday, August 30, 2025
Homeअन्य खबरेबिलासपुर के हेवंस पार्क होटल पर आबकारी विभाग की दबिश, दो गाड़ियों...

बिलासपुर के हेवंस पार्क होटल पर आबकारी विभाग की दबिश, दो गाड़ियों में भरकर पहुँची टीम, होटल में मचा हड़कंप, ड्राई डे पर शराब परोसने का वीडियो हुआ था वायरल…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर शहर के पुराना बस स्टैंड रोड स्थित हेवंस पार्क होटल में देर शाम आबकारी विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी की। दो वाहनों में पहुंचे अधिकारियों और कर्मचारियों की बड़ी टीम होटल में दाखिल हुई तो मौके पर हड़कंप मच गया। होटल के अंदर और बाहर अफसरों की मौजूदगी से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

दरअसल, कुछ दिन पहले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होटल के बार में ड्राई डे के बावजूद शराब परोसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद से ही होटल प्रबंधन पर सवाल उठ रहे थे।

बार और पब की हुई गहन जांच

टीम ने होटल के प्रथम तल पर स्थित बार और पब की जांच कर दस्तावेज़ और रिकॉर्ड खंगाले। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जांच के दौरान यदि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पाई जाती है तो होटल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी लग चुका है शिकंजा

गौरतलब है कि हेवंस पार्क होटल के खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। देर रात तक शराब परोसने और नियम उल्लंघन के मामलों में होटल के बार पर कार्रवाई होती रही है।

आबकारी विभाग की सख्ती जारी

इस संबंध में आबकारी अधिकारी नवनीत तिवारी ने बताया कि विभाग द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग इलाकों में बार, रेस्टोरेंट और ढाबों की जांच की जा रही है। सभी संचालकों को नियमों का पालन करने के लिए चेताया गया है। उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी करने वाले किसी भी संस्थान को बख्शा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर शहर के पुराना बस स्टैंड रोड स्थित हेवंस पार्क होटल में देर शाम आबकारी विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी की। दो वाहनों में पहुंचे अधिकारियों और कर्मचारियों की बड़ी टीम होटल में दाखिल हुई तो मौके पर हड़कंप मच गया। होटल के अंदर और बाहर अफसरों की मौजूदगी से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दरअसल, कुछ दिन पहले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होटल के बार में ड्राई डे के बावजूद शराब परोसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद से ही होटल प्रबंधन पर सवाल उठ रहे थे। बार और पब की हुई गहन जांच टीम ने होटल के प्रथम तल पर स्थित बार और पब की जांच कर दस्तावेज़ और रिकॉर्ड खंगाले। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जांच के दौरान यदि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पाई जाती है तो होटल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पहले भी लग चुका है शिकंजा गौरतलब है कि हेवंस पार्क होटल के खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। देर रात तक शराब परोसने और नियम उल्लंघन के मामलों में होटल के बार पर कार्रवाई होती रही है। आबकारी विभाग की सख्ती जारी इस संबंध में आबकारी अधिकारी नवनीत तिवारी ने बताया कि विभाग द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग इलाकों में बार, रेस्टोरेंट और ढाबों की जांच की जा रही है। सभी संचालकों को नियमों का पालन करने के लिए चेताया गया है। उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी करने वाले किसी भी संस्थान को बख्शा नहीं जाएगा।