रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज देर शाम दिल्ली से अपने पहले विदेश दौरे के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वे जापान और साउथ कोरिया का प्रवास करेंगे। सीएम साय जापान में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो में शामिल होंगे, जहां इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग और ऑटोमोबाइल्स जैसे क्षेत्रों में हो रहे नवाचारों को करीब से देखेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की नई उद्योग नीति के तहत छत्तीसगढ़ में इन क्षेत्रों में बड़े निवेश की संभावनाएं हैं। विदेश दौरे का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करना है।दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम साय वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। विदेश यात्रा में उनकी पत्नी कौशल्या देवी साय और प्रशासनिक अधिकारी भी साथ रहेंगे। वहीं मंत्री रामविचार नेताम और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल दिल्ली रवाना हुए हैं। सीएम को राजधानी से रवाना करते समय मंत्री गजेंद्र यादव और मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने उन्हें शुभकामनाओं के साथ सीऑफ किया।
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने मुख्यमंत्री को इस विदेश दौरे के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उद्योग जगत को लेकर लगातार सक्रिय हैं। राज्य सरकार की नई उद्योग नीति लागू होने के बाद से छत्तीसगढ़ में अब तक 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रस्ताव मिल चुका है। ऐसे में जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों के साथ औद्योगिक सहयोग और निवेश को लेकर मुख्यमंत्री का यह प्रयास निश्चित रूप से राज्य की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा।
मंत्री देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री का विदेश दौरा न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे मध्य भारत के लिए फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इस दौरे के बाद प्रदेश में निवेश की नई संभावनाएं खुलेंगी और उद्योगों के साथ-साथ रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि छत्तीसगढ़ में निवेश बढ़े और यहां के युवाओं को रोज़गार के अधिक से अधिक अवसर मिलें।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जापान की ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो में उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे और छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पहला विदेश दौरा काफी मायनों में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दरअसल छत्तीसगढ़ में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ की सरकार इस पर प्रयास कर रही है।