Saturday, August 30, 2025
Homeअपराधशादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, 7 माह की गर्भवती होने...

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, 7 माह की गर्भवती होने पर आरोपी ने किया इनकार– गिरफ्तार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने प्रेम संबंध में फंसाकर शादी का झांसा दिया और लंबे समय तक युवती से शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। अब जब गर्भ सातवें महीने में पहुंच गया, आरोपी युवक ने युवती को अपनाने से साफ इंकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर आरंग पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी राजेश सिंह के अनुसार आरोपी युवक नोमेश कहार ने गांव की एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शादी का भरोसा दिया था। इसी बहाने वह लगातार उसके साथ संबंध बनाता रहा। कुछ समय बाद युवती गर्भवती हो गई। जब मामला ग्रामीणों तक पहुंचा तो चौथे महीने में पंचायत भी बुलाई गई। पंचायत के दबाव में आरोपी ने कुछ समय तक युवती को अपने साथ रखा। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि युवक शादी करेगा और युवती को सामाजिक सम्मान देगा। लेकिन सातवें महीने में पहुंच चुकी गर्भावस्था के दौरान आरोपी ने युवती को अपनाने से साफ इंकार कर दिया।

परेशान युवती ने इसकी शिकायत आरंग थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 और 351 (02) के तहत जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि यह अपराध “शादी का झांसा देकर दुष्कर्म व धोखाधड़ी” की श्रेणी में आता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने प्रेम संबंध में फंसाकर शादी का झांसा दिया और लंबे समय तक युवती से शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। अब जब गर्भ सातवें महीने में पहुंच गया, आरोपी युवक ने युवती को अपनाने से साफ इंकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर आरंग पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी राजेश सिंह के अनुसार आरोपी युवक नोमेश कहार ने गांव की एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शादी का भरोसा दिया था। इसी बहाने वह लगातार उसके साथ संबंध बनाता रहा। कुछ समय बाद युवती गर्भवती हो गई। जब मामला ग्रामीणों तक पहुंचा तो चौथे महीने में पंचायत भी बुलाई गई। पंचायत के दबाव में आरोपी ने कुछ समय तक युवती को अपने साथ रखा। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि युवक शादी करेगा और युवती को सामाजिक सम्मान देगा। लेकिन सातवें महीने में पहुंच चुकी गर्भावस्था के दौरान आरोपी ने युवती को अपनाने से साफ इंकार कर दिया। परेशान युवती ने इसकी शिकायत आरंग थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 और 351 (02) के तहत जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि यह अपराध "शादी का झांसा देकर दुष्कर्म व धोखाधड़ी" की श्रेणी में आता है।