Saturday, August 30, 2025
Homeअपराधनदी किनारे संदिग्ध हालात में मिली महिला की लाश, दाहिने हाथ पर...

नदी किनारे संदिग्ध हालात में मिली महिला की लाश, दाहिने हाथ पर “त्रिशूल में महादेव” टैटू, बाएं हाथ पर अंग्रेज़ी टैटू, पहचान के लिए पुलिस ने मांगी मदद…

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवटीकारी में रविवार, 24 अगस्त 2025 को शिवनाथ नदी किनारे एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका की उम्र लगभग 20 से 30 वर्ष बताई जा रही है।

पुलिस ने शव को संदिग्ध परिस्थिति में पाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान के लिए विशेष लक्षण बताए गए हैं – उसके दाहिने हाथ पर “त्रिशूल में महादेव” का टैटू अंकित है, जबकि बाएं हाथ पर अंग्रेज़ी में ग्राफिक स्टाइल का टैटू बना हुआ है। पुलिस का मानना है कि यही टैटू उसकी पहचान में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

थाना प्रभारी पचपेड़ी ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को इस तरह की पहचान वाली महिला के लापता होने की जानकारी है, तो वे तत्काल थाना पचपेड़ी (मोबाइल नंबर 9479193043) या बिलासपुर कंट्रोल रूम (मोबाइल नंबर 9479193099) से संपर्क करें।

घटना के बाद से गांव और आसपास के इलाकों में चर्चाओं का दौर तेज है। पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवटीकारी में रविवार, 24 अगस्त 2025 को शिवनाथ नदी किनारे एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका की उम्र लगभग 20 से 30 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने शव को संदिग्ध परिस्थिति में पाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान के लिए विशेष लक्षण बताए गए हैं – उसके दाहिने हाथ पर “त्रिशूल में महादेव” का टैटू अंकित है, जबकि बाएं हाथ पर अंग्रेज़ी में ग्राफिक स्टाइल का टैटू बना हुआ है। पुलिस का मानना है कि यही टैटू उसकी पहचान में अहम भूमिका निभा सकते हैं। थाना प्रभारी पचपेड़ी ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को इस तरह की पहचान वाली महिला के लापता होने की जानकारी है, तो वे तत्काल थाना पचपेड़ी (मोबाइल नंबर 9479193043) या बिलासपुर कंट्रोल रूम (मोबाइल नंबर 9479193099) से संपर्क करें। घटना के बाद से गांव और आसपास के इलाकों में चर्चाओं का दौर तेज है। पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।