रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मामूली विवाद ने बड़ी वारदात का रूप ले लिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के गवली पारा में एक युवक पर चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, कुत्ते को लेकर हुए विवाद में दो युवकों के बीच कहासुनी हुई। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गवली पारा निवासी चिंटू नामक युवक ने गोलू नामक युवक को निशाना बनाते हुए चाकू से कई वार किए। इस हमले में गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया और खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है, जिसमें घायल युवक तड़पता हुआ दिखाई दे रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं, पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हमलावर चिंटू फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों युवकों के बीच पहले से ही आपसी रंजिश थी, जो इस विवाद की एक बड़ी वजह हो सकती है। फिलहाल, पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। लोग इसे बेहद शर्मनाक घटना बताते हुए कह रहे हैं कि छोटे-छोटे विवादों में हिंसा और खूनखराबा होना समाज के लिए चिंता की बात है।