दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा जिला बीते दो घंटों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश से बेहाल हो गया है। तेज बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। धर्मनगरी, बारसूर, गीदम, कुआकोंडा, कटेकल्याण, किरंदुल और बचेली सहित जिले के लगभग सभी इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं। निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आवागमन पर खतरा
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि लगातार हो रही बारिश से जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। कई छोटे-बड़े नाले उफान पर आ गए हैं और मुख्य सड़कों पर यातायात बाधित होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने ऐसे सभी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है, जहां सड़कें नदी-नालों से होकर गुजरती हैं।
सावधानी बरतने की अपील
प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे बिना वजह घरों से बाहर न निकलें और नदियों-नालों को पार करने का जोखिम न उठाएं। पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें प्रभावित इलाकों में तैनात कर दी गई हैं। खासकर बच्चों और स्कूल जाने वाले छात्रों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की समझाइश दी जा रही है।
नाले में फंसे ग्रामीण का रेस्क्यू
इस बीच बारसूर-गीदम मार्ग के गणेश बाहर नाले में सोमवार सुबह एक बड़ी घटना टल गई। एक ग्रामीण नाला पार करने के दौरान अचानक तेज बहाव में बीच में फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी। राहत-बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीण को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
आपदा प्रबंधन दल अलर्ट पर
लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन दल और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा है। बाढ़ की स्थिति गंभीर होने पर स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी करने पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि बच्चे सुरक्षित रह सकें।