बिलासपुर। बिलासपुर जिल के कोटा थाना पुलिस द्वारा यातायात नियमों के पालन एवं त्योहारों के दौरान सड़क सुरक्षा बनाए रखने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आगामी तीज त्योहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में सतर्कता और कड़ाई बढ़ा दी है। इसी क्रम में तेज एवं फर्राटेदार गति से वाहन चलाने वाले, मोडिफाइड साइलेंसर (तेज आवाज़ वाले एग्जॉस्ट) लगाने वाले, प्रेशर हॉर्न का उपयोग करने वाले तथा बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की गई है।
विशेष अभियान की कार्रवाई
आज थाना कोटा क्षेत्र में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने 04 वाहन चालकों को मौके पर ही रोका, जिनके वाहन तेज रफ्तार में चल रहे थे तथा उनमें अवैध रूप से मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न लगाए गए थे। इसके अतिरिक्त, कुछ वाहनों पर नंबर प्लेट भी नहीं पाए गए। इन उल्लंघनों के चलते पुलिस ने कुल ₹16,000 का चालान कर कानूनी कार्रवाई की और संबंधित वाहनों को जब्त किया।
त्योहारों के मद्देनज़र विशेष तैयारी
त्योहारों में भीड़भाड़ और सड़क पर बढ़ते वाहनों को देखते हुए थाना कोटा पुलिस ने पूरे क्षेत्र में पेट्रोलिंग तेज कर दी है। मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों की पॉइंट ड्यूटी लगाई गई है ताकि हर गुजरते वाहन की जांच की जा सके। पुलिस का उद्देश्य है कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो और नागरिक सुरक्षित एवं निश्चिंत वातावरण में त्योहार का आनंद ले सकें।
भविष्य की कार्यवाही और अपील
थाना कोटा पुलिस ने साफ किया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई, वाहन जब्ती तथा अन्य कठोर कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
यातायात नियमों का पालन करें।
मॉडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न जैसे खतरनाक उपकरणों का प्रयोग न करें।
सही और स्पष्ट नंबर प्लेट का उपयोग करें।
त्योहारों को शांति, सुरक्षा और सौहार्द के साथ मनाएं।
थाना कोटा पुलिस ने दोहराया कि यह अभियान केवल चालानी कार्रवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि सड़क पर सभी लोगों की सुरक्षा और जीवन की रक्षा इसका मुख्य उद्देश्य है। आने वाले दिनों में भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा।