रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ नाबालिग समेत तीन लोगों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय सुजीत खलखो बुधवार रात अपने चाचा सुरेश मिंज के घर खाना खा रहा था। तभी मोहल्ले के तीन युवक, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं, हाथों में टांगी लेकर पहुंचे और उसे बाहर बुलाया।
जैसे ही सुजीत बाहर आया, आरोपियों ने उसके सिर पर टांगी के पिछले हिस्से से जोरदार वार कर दिया। हमले से सुजीत लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बीच-बचाव करने आए चाचा सुरेश मिंज की भी आरोपियों ने पिटाई कर दी।
कुत्ते को घुमाने से शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले सुजीत अपने कुत्ते को घुमा रहा था, इसी दौरान आरोपियों से कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश में बुधवार रात उन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
जंगल से हुई गिरफ्तारी
घटना के बाद आरोपी जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की और तलाश के दौरान तराईमाल इलाके से तीनों को पकड़ लिया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।