सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कृष्ण जन्माष्टमी के विसर्जन कार्यक्रम के दौरान आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि दर्जनभर युवकों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कई युवक मिलकर एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूसों और डंडों से मार रहे हैं। इतना ही नहीं, पिटाई के दौरान युवक को जमीन पर पटककर भी बेरहमी से पीटा गया। वीडियो देखने वालों के मुताबिक, हमलावरों की संख्या काफी अधिक थी और पीड़ित अकेला फंस गया था। आसपास मौजूद लोग भी इस घटना को रोकने के बजाय सिर्फ देख रहे थे और कुछ ने मोबाइल से वीडियो बना लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जन्माष्टमी के विसर्जन जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई थी। देखते ही देखते कहासुनी ने गंभीर रूप ले लिया और एक पक्ष के युवकों ने मिलकर दूसरे पक्ष के युवक को निशाना बना लिया। बताया जा रहा है कि विवाद पहले हल्की नोकझोंक तक सीमित था, लेकिन भीड़ बढ़ते ही हालात बेकाबू हो गए और मारपीट की स्थिति बन गई।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है। सूरजपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मारपीट की पूरी घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है। उनका कहना है कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में इस तरह की गुंडागर्दी न सिर्फ माहौल बिगाड़ती है, बल्कि समाज में डर का माहौल भी पैदा करती है। फिलहाल पुलिस पीड़ित युवक से बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।