रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां घर के कमरे में मां और 2 बेटियों का लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची। फ़िलहाल मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है। पूरा मामला छाल थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, ग्राम किदा में एक घर के बंद कमरे के अंदर से तेज दुर्गंध आ रही थी। बताया जा रहा है कि, घर पिछले दो से तीन दिन से बंद पड़ी हुई थी। घर के अंदर से बदबू आने के चलते आसपास के लोगों को घटना होने की आशंका हुई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से लॉक था। और अंदर से तेज बदबू भी आ रही थी। जब पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर घुसे तो देखा तो पलंग में तीन लाश पड़ी हुई थी।
आस- पास के लोगों से पूछताछ में शव की पहचान मृतिका सुकांति बाई साहू और उनकी 2 बच्चों बेटा युगल साहू और बेटी प्राची साहू के रूप में हुई है। वहीं तीनों का शव सड़ चुके थे। फॉरेंसिक जांच होने के बाद तीनों शव को पीएल के लिए भेजा गया। लेकिन मौत किन परिस्थितियों में हुई है, अभी पता नहीं चल पाया है। हत्या या आत्महत्या? फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।