बिलासपुर। बिलासपुर जिले में शनिवार की देर रात अरपा नदी के रामसेतु पुल पर उस समय हंगामा मच गया, जब एक युवती अचानक पुल के ऊपर से नदी में छलांग लगाने की तैयारी करने लगी। रात का सन्नाटा और युवती की यह हरकत देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि युवती रामसेतु पुल पर खड़ी होकर काफी देर तक इधर-उधर घूमती रही और अचानक नीचे कूदने की कोशिश की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
घटना को देख आसपास खड़े राहगीर और स्थानीय युवा तुरंत सतर्क हो गए। उन्होंने युवती को समझाने की कोशिश की और बातचीत में उलझाकर उसका ध्यान भटकाया। मौके पर मौजूद लोगों की सूझबूझ और हिम्मत से युवती को छलांग लगाने से रोक लिया गया। इस दौरान कुछ देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, लेकिन अंततः युवती को सुरक्षित बचा लिया गया।
सूत्रों के मुताबिक युवती की पहचान संगीता बंजारे के रूप में हुई है। हालांकि आत्महत्या की कोशिश के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। मामले की सूचना सरकंडा थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने युवती को अपने संरक्षण में लिया और उससे पूछताछ शुरू की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि राहगीरों ने समय पर हस्तक्षेप न किया होता, तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और युवती के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। यह घटना फिर से इस बात की ओर इशारा करती है कि मानसिक तनाव और परेशानियों से जूझ रहे लोगों को समाज और परिवार से सहारे की आवश्यकता है।