रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर के खमतराई रेलवे पासिंग क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मृतक के शरीर के अंग इधर-उधर बिखर गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंची पुलिस व्यक्ति के शव और उसके अंगों को एकत्र करके अस्पताल भेजने की तैयारी कर रही है।
यह हादसा रायपुर अभनपुर के लिए शुरू हुई नई पैसेंजर ट्रेन से हुआ है। पुलिस ने बताया कि हादसा करीब पौने आठ बजे का है। इस मामले में जांच जारी है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में पूछताछ कर रही है।