कोटा-बिलासपुर मार्ग पर देर रात हादसा: सतर्कता से बची एक जान, रजनी आंवड़े बनीं मिसाल
बिलासपुर। कोटा-बिलासपुर मार्ग पर रात करीब 2 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के दौरान कोटा निवासी रजनी आंवड़े ने अपनी सतर्कता और साहस का परिचय देते हुए 112 पर कॉल किया, जिसकी बदौलत घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सकी।
घटना स्थल के पास रहने वाली रजनी ने बताया कि उन्हें तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। किसी देरी के बिना, उन्होंने 112 आपातकालीन सेवा को फोन किया। कुछ ही समय में पुलिस और एंबुलेंस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।
रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया, जबकि कार में सवार एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
रजनी ने हादसे को लेकर दुख जताते हुए कहा कि कई गाड़ियां मौके से गुजरीं, लेकिन किसी ने मदद के लिए रुकना जरूरी नहीं समझा। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे समय में इंसानियत दिखाते हुए जरूरतमंदों की मदद करें।
यह घटना रजनी आंवड़े की तत्परता और मानवीयता की मिसाल है, जो यह साबित करती है कि समय पर किया गया छोटा सा प्रयास भी किसी की जान बचा सकता है।