रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र स्थित होटल श्री हरदेव (रामसागर पारा) में एक युवक का शव कमरा नंबर 203 में पंखे से लटकता मिला। होटल स्टाफ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला, जहां युवक की लाश स्कार्फ से फंदा बनाकर लटकी हुई मिली।
थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक 24 वर्षीय शिवाशीष प्रधान के रूप में की है, जो रायगढ़ जिले के पुसौर का रहने वाला था। वह बीते तीन दिनों से घर से लापता था और परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कर्ज में डूबा था युवक, आत्महत्या की आशंका
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक लंबे समय से भारी कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था। कर्ज से परेशान होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। हालांकि, कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन शुरुआती जांच में आर्थिक तंगी की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार, जांच जारी
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे जांच की जा रही है। इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।