बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर दो दिन पहले एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रायपुर से कोरबा जाने वाली हसदेव एक्सप्रेस में चढ़ते समय एक युवक का पैर फिसल गया और वह ट्रेन व रेलवे ट्रैक के बीच फंस गया। प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने तुरंत उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई।
यात्रियों की सूझबूझ से बची जान
जब ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंची, तब एक युवक चढ़ने की कोशिश कर रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया और वह सीधे ट्रैक के बीच फंस गया। यह देख यात्रियों में हड़कंप मच गया, लेकिन कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत उसे बाहर निकालने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत और सूझबूझ के बाद यात्रियों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिसके बाद उसने राहत की सांस ली।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो
इस खौफनाक हादसे का वीडियो किसी यात्री ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ट्रैक के नीचे फंसा हुआ है और आसपास मौजूद लोग उसे बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
चमत्कारिक रूप से बची युवक की जान
गनीमत रही कि युवक को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई और सही समय पर उसे बचा लिया गया। इस वीडियो को देखने के बाद लोग रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बरतने और यात्रा के दौरान सावधानी रखने की अपील कर रहे हैं।
रेलवे प्रशासन की अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की जल्दबाजी न करें। यह घटना एक सीख है कि लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन सतर्कता से इसे टाला भी जा सकता है।