कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया है। जानकारी के मुताबिक, सड़क पर हुए एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि बाइक की हल्की सी ठोकर के बाद 7 लोगों ने मिलकर एक युवक को बेरहमी से पीटा। आरोपियों ने न केवल लात-घूंसों से उसकी जमकर पिटाई की, बल्कि उसे तालाब के किनारे झाड़ियों में खींच ले जाकर जान से मारने की कोशिश भी की। इस दौरान मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक को बुरी तरह से जमीन पर पटक-पटक कर पीटा जा रहा है और आसपास खड़े लोग इस वारदात को होते हुए देख रहे हैं। पीड़ित युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकला और पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और लोग पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वीडियो फुटेज सामने आने और पीड़ित की शिकायत दर्ज होने के बावजूद अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इससे लोगों में आक्रोश है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। आम जनता का कहना है कि जब वीडियो में सब कुछ साफ-साफ नजर आ रहा है, तो फिर पुलिस कार्रवाई करने से क्यों बच रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। अगर आरोपियों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो इसका गलत संदेश समाज में जाएगा और असामाजिक तत्वों के हौसले और बुलंद होंगे। वहीं, पीड़ित युवक और उसके परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
फिलहाल, पंडरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन गिरफ्तारी न होने के कारण विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है। यह मामला अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन चुका है।