Ambedkar Hospital : रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) में बुधवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक मरीज ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान संतोष ध्रुव (38 वर्ष), निवासी ग्राम तखतपुर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। (Ambedkar Hospital)
यह भी पढ़ें :- Raipur Kanwar Yatra : रायपुर में भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन, मुख्यमंत्री साय समेत दिग्गज नेता हुए शामिल…
जानकारी के अनुसार, संतोष को 21 जुलाई को कुत्ते के काटने के बाद रेबीज के लक्षण दिखने पर अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे गंभीर स्थिति में तीसरी मंजिल स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। आज सुबह उसने वार्ड से छलांग लगा दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद अस्पताल प्रशासन सकते में आ गया है। वहीं, मृतक के परिजनों ने इलाज में लापरवाही और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान न दिए जाने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि मरीज काफी तनाव में था, बावजूद इसके कोई काउंसलिंग या निगरानी की व्यवस्था नहीं की गई थी।
यह भी पढ़ें :- Korba jail escape : फिल्मी अंदाज में 4 बंदी फरार, 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागे, 376 और पॉक्सो केस के है आरोपी…
मामले को दबाने के प्रयास?
घटना के तुरंत बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने मामले को सार्वजनिक होने से रोकने की कोशिश की। वहीं मीडिया के सवालों पर अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सवालों के घेरे में अस्पताल प्रशासन
इस घटना ने एक बार फिर से अस्पतालों में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, गंभीर रोगियों की निगरानी व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।