Ambikapur accident : अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में तेज रफ्तार की वजह से एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा गांधीनगर थाना क्षेत्र के चठिरमा के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। (Ambikapur accident)
यह भी पढ़ें :- Online fraud cases Bastar : साइबर ठगों का बड़ा नेटवर्क बेनकाब: 4500 से ज्यादा मामले, 5.5 करोड़ की ठगी, पुलिस ने दबोचा गिरोह…
मिली जानकारी के अनुसार, देर रात एक कार अंबिकापुर की ओर आ रही थी। कार में तीन युवक और दो युवतियां सवार थीं। चठिरमा के पास कार की रफ्तार अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई और सीधे जाकर पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही एक युवक और एक युवती की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें :- Teacher Assault Student : टीसी मांगी तो मिला थप्पड़! कॉलेज में छात्रा के साथ बर्बर बर्ताव, वीडियो वायरल…
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची गांधीनगर पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कार में बुरी तरह फंसे शवों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। वहीं घायल तीनों को तत्काल अंबिकापुर के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें :- Balrampur Chhattisgarh : ACB की बड़ी कार्रवाई: सीमांकन के बदले 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार…
इस पूरे हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार की तेज रफ्तार और टक्कर का दृश्य साफ देखा जा सकता है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच में जुट गई है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि दुर्घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना है। इस घटना ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और स्पीड लिमिट के पालन की गंभीरता को उजागर किया है।