Battery theft gang : बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सरकंडा पुलिस ने ई-रिक्शा की बैटरियों की चोरी में संलिप्त एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की गई 30 बैटरियों और एक ई-रिक्शा बरामद किया है। बैटरियों की बिक्री रायपुर में की जा रही थी, जहां से एक खरीददार को भी धर दबोचा गया है। (Battery theft gang)
मामला कैसे खुला?
देवनगर बिरकोना निवासी प्रार्थी जमील खान ने 2 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 जून की रात करीब 8 बजे वह चांटीडीह रपटा के पास ई-रिक्शा खड़ा कर पेशाब करने गया था, लेकिन लौटने पर रिक्शा गायब था। शिकायत पर पुलिस ने तुरंत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
पुलिस कार्रवाई और गिरोह का खुलासा:
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अमरैया चौक, चिंगराजपारा निवासी रमेश देवांगन को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथियों विनय मौर्य और कुश देवांगन के साथ मिलकर चोरी की बात कबूल की। उन्होंने कई इलाकों से बैटरी और ई-रिक्शा चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया ई-रिक्शा और 15 बैटरियां बरामद कीं। वहीं चोरी की गई अन्य 15 बैटरियां रायपुर के जय प्रकाश ठाकरे से बरामद की गईं, जिसे खरीदने के आरोप में उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
आरोपियों के नाम:
1. रमेश देवांगन (38 वर्ष) – सरकंडा
2. विनय मौर्य (45 वर्ष) – सरकंडा
3. कुश देवांगन (27 वर्ष) – सिटी कोतवाली क्षेत्र
4. जय प्रकाश ठाकरे (35 वर्ष) – रायपुर