Thursday, May 1, 2025
Homeअपराधबिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 20 साल से नशे का कारोबार करने...

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 20 साल से नशे का कारोबार करने वाला सौदागर गिरफ्तार, जबलपुर से हुई गिरफ्तारी…

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने 20 वर्षों से नशे का कारोबार करने वाले मुख्य आरोपी संजीव उर्फ सुच्चा सिंह को जबलपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ बिलासपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत 6 मामले दर्ज हैं।

2007 में नशे के कारोबार किया था शुरुआत

एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि आरोपी ने 2007 में बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार शुरू किया। धीरे-धीरे उसने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली तक अपना नेटवर्क फैला लिया।

फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

पुलिस की एंड-टू-एंड इन्वेस्टिगेशन में आरोपी की करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। आरोपी ने नशीली दवाओं की सप्लाई से भारी रकम कमाई और इसे जमीन व प्रॉपर्टी में निवेश किया।

जमीन और प्रॉपर्टी का ब्यौरा

– नागपुर  4 दुकानें और जमीन।

– दिल्ली (फरीदाबाद)  अग्रवाल प्रॉपर्टी से जमीन का एग्रीमेंट।

– जबलपुर (परसवाड़ा) 3 जमीन की रजिस्ट्री।

तकनीकी साक्ष्य से मिली जानकारी

पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी का पता लगाया और जबलपुर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया।

आगे की कार्रवाई

पुलिस आरोपी की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर रही है। एसपी का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी से नशे के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने 20 वर्षों से नशे का कारोबार करने वाले मुख्य आरोपी संजीव उर्फ सुच्चा सिंह को जबलपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ बिलासपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत 6 मामले दर्ज हैं। 2007 में नशे के कारोबार किया था शुरुआत एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि आरोपी ने 2007 में बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार शुरू किया। धीरे-धीरे उसने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली तक अपना नेटवर्क फैला लिया। फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा पुलिस की एंड-टू-एंड इन्वेस्टिगेशन में आरोपी की करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। आरोपी ने नशीली दवाओं की सप्लाई से भारी रकम कमाई और इसे जमीन व प्रॉपर्टी में निवेश किया। जमीन और प्रॉपर्टी का ब्यौरा - नागपुर  4 दुकानें और जमीन। - दिल्ली (फरीदाबाद)  अग्रवाल प्रॉपर्टी से जमीन का एग्रीमेंट। - जबलपुर (परसवाड़ा) 3 जमीन की रजिस्ट्री। तकनीकी साक्ष्य से मिली जानकारी पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी का पता लगाया और जबलपुर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। आगे की कार्रवाई पुलिस आरोपी की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर रही है। एसपी का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी से नशे के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार हुआ है।