Thursday, July 31, 2025
HomeअपराधBody found in drain : फावड़े से हत्या कर शव नाले में...

Body found in drain : फावड़े से हत्या कर शव नाले में फेंका… खमतराई में सनसनी..! जांच में जुटी पुलिस…

Body found in drain : फावड़े से हत्या कर शव नाले में फेंका... खमतराई में सनसनी..! जांच में जुटी पुलिस...

Body found in drain : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात मंदिर हसौद क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर कर्मचारी की हत्या के बाद गुरुवार को खमतराई इलाके से एक और हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवक की लाश नाले में पड़ी मिली, जिसे फावड़े से बेरहमी से मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। (Body found in drain)

यह भी पढ़ें :- Japanese Encephalitis in Bastar : जापानी बुखार की दस्तक: JE से अब तक दो मौतें, 19 मरीजों की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग सतर्क, जानें कैसे फैलता है जापानी बुखार…

Body found in drain : फावड़े से हत्या

नाले में मिली लाश, सिर पर गहरे जख्म

घटना खमतराई के गोवर्धन नगर इलाके की है। मोहल्ले के लोगों ने गुरुवार दोपहर शुभाष डेयरी के पास नाले में एक युवक की लाश देखी, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें :- Chhattisgarh ACB operation : डेढ़ साल घुमाया… फिर मांगे 20 हजार! ACB ने पटवारी को पकड़ा रंगे हाथ..

मृतक की पहचान धन्नू उर्फ घनेश साहू के रूप में हुई है, जो मोहल्ले का ही रहने वाला था। स्थानीय लोगों के अनुसार धन्नू नशे का आदी था और अक्सर चोरी जैसे छोटे-मोटे अपराधों में शामिल रहता था। बुधवार शाम उसे मोहल्ले में आखिरी बार देखा गया था।

यह भी पढ़ें :- Youth Dead Body : हिर्री माइंस के पास युवक की सिर कुचली लाश मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका…

हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या आपसी विवाद की आशंका

शव के सिर पर गहरे घाव के निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने विवाद के बाद फावड़े से हमला कर उसकी हत्या की और शव को नाले में फेंक दिया। खमतराई थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस जुटी जांच में, आरोपी अब भी फरार

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या फावड़े से की गई प्रतीत हो रही है। हत्या की असली वजह और आरोपी की पहचान को लेकर जांच जारी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

Body found in drain : फावड़े से हत्या कर शव नाले में फेंका... खमतराई में सनसनी..! जांच में जुटी पुलिस... Body found in drain : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात मंदिर हसौद क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर कर्मचारी की हत्या के बाद गुरुवार को खमतराई इलाके से एक और हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवक की लाश नाले में पड़ी मिली, जिसे फावड़े से बेरहमी से मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। (Body found in drain) यह भी पढ़ें :- Japanese Encephalitis in Bastar : जापानी बुखार की दस्तक: JE से अब तक दो मौतें, 19 मरीजों की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग सतर्क, जानें कैसे फैलता है जापानी बुखार…

Body found in drain : फावड़े से हत्या

नाले में मिली लाश, सिर पर गहरे जख्म घटना खमतराई के गोवर्धन नगर इलाके की है। मोहल्ले के लोगों ने गुरुवार दोपहर शुभाष डेयरी के पास नाले में एक युवक की लाश देखी, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और जांच शुरू की। यह भी पढ़ें :- Chhattisgarh ACB operation : डेढ़ साल घुमाया… फिर मांगे 20 हजार! ACB ने पटवारी को पकड़ा रंगे हाथ.. मृतक की पहचान धन्नू उर्फ घनेश साहू के रूप में हुई है, जो मोहल्ले का ही रहने वाला था। स्थानीय लोगों के अनुसार धन्नू नशे का आदी था और अक्सर चोरी जैसे छोटे-मोटे अपराधों में शामिल रहता था। बुधवार शाम उसे मोहल्ले में आखिरी बार देखा गया था। यह भी पढ़ें :- Youth Dead Body : हिर्री माइंस के पास युवक की सिर कुचली लाश मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका… हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या आपसी विवाद की आशंका शव के सिर पर गहरे घाव के निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने विवाद के बाद फावड़े से हमला कर उसकी हत्या की और शव को नाले में फेंक दिया। खमतराई थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जुटी जांच में, आरोपी अब भी फरार थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या फावड़े से की गई प्रतीत हो रही है। हत्या की असली वजह और आरोपी की पहचान को लेकर जांच जारी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।