रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए SOG (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) फोर्स के गठन का फैसला लिया है। साथ ही, पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में भर्तियों की घोषणा की गई है।
विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राज्य का 25वां बजट पेश किया, जिसका थीम ‘GATI’ रखा गया है। इसमें:
– G का मतलब – गुड गवर्नेंस
– A – एक्सलेरेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर
– T – टेक्नोलॉजी
– I – इंडस्ट्रियल ग्रोथ
पिछले बजट की थीम ‘GYAN’ थी।
बजट में मुख्य प्रावधान:
– महतारी वंदन योजना – ₹5500 करोड़
– प्रधानमंत्री आवास योजना – ₹8500 करोड़
– PM श्री स्कूल योजना – ₹277 करोड़
– स्वास्थ्य योजनाएं – ₹1500 करोड़
– रायपुर-दुर्ग मेट्रो रेल सर्वे – ₹5 करोड़
शिक्षा और तकनीकी विकास पर जोर
वित्त मंत्री ने बताया कि रायपुर में IIM, AIIMS, NIT, IIIT, प्लास्टिक इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसी राष्ट्रीय स्तर की संस्थाएं स्थापित की गई हैं, जो राज्य के शैक्षणिक विकास को बढ़ावा देंगी।
दूरसंचार क्रांति के लिए नई योजना
राज्य के दूरस्थ इलाकों में मोबाइल नेटवर्क पहुंचाने के लिए “मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना” शुरू की जाएगी।
गौरतलब है कि ओपी चौधरी ने इस बार हाथ से लिखा बजट पेश कर एक अनूठी परंपरा की शुरुआत की।