रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव और उनके साथियों द्वारा एक रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें सचिव और उनके 10-15 साथियों को रेस्टोरेंट में तबाही मचाते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि विवाद खाने के बिल को लेकर हुआ था।
बिल को लेकर बढ़ा विवाद, फिर लाठी- डंडा से की तोडफ़ोड़
सूत्रों के अनुसार, यह घटना रायपुर के एक प्रसिद्ध वुडलैंड रेस्टोरेंट में घटित हुई, जहां युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अपने दोस्तों के साथ खाना खाने पहुंचे थे। खाने के बाद बिल को लेकर विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते मामला हिंसक हो गया। सचिव और उनके साथी लाठी-डंडों से लैस होकर रेस्टोरेंट में घुस गए और जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी।
स्टाफ और ग्राहक डर के मारे रेस्टोरेंट से बाहर भागे
रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि अचानक हुए इस हमले से रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई। तोड़फोड़ करने वाले ज्यादातर लड़कों ने अपने चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे। जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। घटना के दौरान स्टाफ और ग्राहक डर के मारे रेस्टोरेंट से बाहर भाग गए।
रेस्टोरेंट के फर्नीचर, कांच और अन्य सामनों को तोड़ा
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सचिव और उनके साथी रेस्टोरेंट के फर्नीचर, कांच और अन्य सामानों को तोड़ रहे हैं। वीडियो में उनकी आक्रामकता और बर्बरता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान कर रही है।
दोषियों के खिलाफ सख्त की जाएगी कार्रवाई
पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक और स्टाफ के बयान दर्ज कर लिए हैं और घटना की जांच शुरू कर दी है। रायपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
राहुल ठाकुर समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, अभी भी कुछ फरार
मामले में मंदिर हसौद पुलिस ने रेस्टोरेंट के मैनेजर युगेन कुमार सिन्हा की शिकायत पर आरोपी राहुल ठाकुर, प्रथम चौधरी, पुष्पराज ठाकुर, हर्ष पटवा, अमित सिंह चौहान, संस्कार झा और यश चोपड़ा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से घटना में इस्तेमाल बांस और डंडा भी जब्त कर लिया गया है। अभी कुछ लोग फरार बताए जा रहे हैं।