Cabinet expansion : रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली के तीन दिवसीय दौरे के बाद शनिवार सुबह रायपुर लौट आए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की। दौरा बेहद व्यस्त और रणनीतिक रहा, जिसमें राज्य के विकास, संगठनात्मक मुद्दों और मंत्रिमंडल विस्तार जैसे अहम विषयों पर चर्चा हुई। (Cabinet expansion)
यह भी पढ़ें :- Bilaspur crime update : चोरों का आतंक, दो दुकानों को बनाया निशाना – नकद, चांदी और सामान लेकर फरार! CCTV में कैद हुए शातिर चोर…
विकास और विजन 2047 की चर्चा
मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ सदन में राज्य के सांसदों के साथ भोज आयोजित कर संवाद साधा। केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निवास पर आयोजित भोज में भी वे शामिल हुए। संसद भवन पहुंचकर पुराने साथियों से मुलाकात करने वाले साय ने ‘अंजोर @2047’ विजन के तहत छत्तीसगढ़ के विकास की रूपरेखा साझा की।
यह भी पढ़ें :- PHE Department Scam : पूर्व आरक्षक निकला ठग, 2.5 लाख और कार की ठगी कर हुआ था फरार, सरकंडा पुलिस ने दबोचा…
मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत
सीएम साय ने मीडिया से चर्चा में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा, “थोड़ा इंतजार करें, जल्द ही विस्तार होगा।” यह बयान राज्य में दो रिक्त मंत्री पदों को भरने की दिशा में बड़ा संकेत माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बार विस्तार प्रधानमंत्री की मौजूदगी में हो सकता है।
यह भी पढ़ें :- Sanitation worker : सफाईकर्मी की चाकू मारकर हत्या, युवक के गर्दन पर चाकू से किए थे कई वार, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग शामिल…
‘बस्तर ओलंपिक’ को मिलेगा राष्ट्रीय मंच
मुख्यमंत्री ने बताया कि बस्तर क्षेत्र में नक्सल उन्मूलन की दिशा में मिली सफलता के अलावा ‘बस्तर ओलंपिक’ को ‘खेलो इंडिया ट्राइब गेम्स’ के रूप में विकसित करने की योजना पर भी बात हुई है। इससे क्षेत्र को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।
राज्योत्सव और रजत जयंती वर्ष की तैयारियों पर भी चर्चा
दिल्ली दौरे में राज्य के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले छह महीने लंबे आयोजनों और राज्योत्सव की रूपरेखा को लेकर भी चर्चा की गई।
बैकग्राउंड
गौरतलब है कि सीएम साय ने दिसंबर 2023 में पदभार ग्रहण किया था। बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद मंत्रिपरिषद में दो पद रिक्त हैं। इन पदों पर नियुक्ति को लेकर लंबे समय से अटकलें चल रही हैं।