cabinet meeting : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो चुकी है। यह बैठक इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन आज रिटायर हो रहे हैं और उनके उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है। (cabinet meeting)
गौरतलब है कि रिटायरमेंट से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने अचानक राजभवन पहुंचकर राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की थी। इस मुलाकात को राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस भेंट की तस्वीरें भी जारी की हैं, जिसमें सीएम साय राज्यपाल को शॉल भेंट कर रहे हैं और दोनों राज्यहित के मुद्दों पर चर्चा करते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें :- Illegal hookah sale : हुक्का फ्लेवर की अवैध बिक्री पर पुलिस का शिकंजा, दो आरोपी गिरफ्तार, 2.57 लाख की सामग्री जब्त…
नए मुख्य सचिव को लेकर चर्चाओं का दौर तेज है, जिसमें सबसे प्रमुख नाम वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुब्रत साहू का सामने आ रहा है। छत्तीसगढ़ कैडर के 1992 बैच के अधिकारी सुब्रत साहू को प्रशासनिक कार्यों में दक्ष माना जाता है। एक राष्ट्रीय सर्वे में उन्हें देश के 50 सबसे प्रभावशाली आईएएस अफसरों में स्थान मिला था। माना जा रहा है कि उनके नाम पर गंभीरता से विचार हो रहा है।
इसके साथ ही कैबिनेट विस्तार को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।