CG Jobs Notification : रायपुर। छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए नौकरी का बड़ा अवसर आया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 25 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 25 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त 2025 को होगा। (CG Jobs Notification)
यह भी पढ़ें :- Chhattisgarh rainfall : कोरबा में भारी बारिश से हाहाकार: नदी-नाले उफान पर, हसदेव बांध लबालब, प्रशासन हाई अलर्ट पर…
फार्मासिस्ट पद के लिए डिप्लोमा इन फार्मेसी और छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल में जीवित पंजीयन अनिवार्य है। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी, जिसमें उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट मिलेगी। (CG Jobs Notification)
इसी के साथ व्यापमं ने डार्करूम असिस्टेंट, आग्जीलरी, इंकमैन/इंकर, जूनियर बाईंडर, हमाल, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, भृत्य और हेल्पर जैसे विभिन्न पदों के लिए भी 19 रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन 27 जून से शुरू हो चुके हैं, और अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025 है।
यह भी पढ़ें :- Illegal hookah sale : हुक्का फ्लेवर की अवैध बिक्री पर पुलिस का शिकंजा, दो आरोपी गिरफ्तार, 2.57 लाख की सामग्री जब्त…
जूनियर बाईंडर के लिए न्यूनतम 8वीं पास और 3 साल का अनुभव अनिवार्य है, जबकि अन्य पदों के लिए 5वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी और आवेदन फार्म व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट ([vyapam.cgstate.gov.in](https://vyapam.cgstate.gov.in)) पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।