Chanadongri High School : बिलासपुर। बिलासपुर जिल के तखतपुर विकासखंड के चनाडोंगरी हाईस्कूल में स्कूली बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल के बच्चे भारी-भरकम ट्रांसफार्मर को रस्सी के सहारे खींचते नजर आ रहे हैं। यह काम सामान्य मजदूरों या तकनीकी कर्मचारियों के लिए होता है, लेकिन यहां मासूम छात्र इसे करने को मजबूर दिखे। (Chanadongri High School)
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई स्कूली बच्चे मिलकर एक बड़े ट्रांसफार्मर को खींच रहे हैं। इस दौरान किसी भी तरह के सुरक्षा उपकरण या सतर्कता के उपाय नहीं अपनाए गए। ट्रांसफार्मर के वजन और विद्युत से जुड़े खतरों को देखते हुए यह घटना किसी भी समय गंभीर हादसे में बदल सकती थी।
यह भी पढ़ें :- Co-operative Bank : फिर बर्खास्त किए गए सहकारी बैंक के 29 दोषी कर्मचारी, स्टाफ कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय…
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण बच्चों की जान खतरे में पड़ी। बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के समय ऐसे जोखिम भरे काम में लगाना न केवल शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है, बल्कि यह बाल श्रम और सुरक्षा नियमों का भी खुला उल्लंघन है।
शिक्षा विभाग और बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से जब इस मामले पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने वीडियो की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही। फिलहाल यह साफ नहीं है कि बच्चों को यह काम क्यों और किसके निर्देश पर कराया गया।
घटना के बाद अभिभावकों में भी नाराजगी है। उनका कहना है कि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन यहां तो उन्हें जान जोखिम में डालकर श्रम करवाया जा रहा है। इस मामले ने शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।