Wednesday, July 30, 2025
Homeअपराध20 रुपए के समोसे पर मचा बवाल, तू मुझे जानता नहीं है!-...

20 रुपए के समोसे पर मचा बवाल, तू मुझे जानता नहीं है!- कहकर फेंका खौलता तेल, दुकानदार समेत 2 झुलसा, आरोपी गिरफ्तार…

दुर्ग/भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले के बैकुंठधाम मंदिर के पास एक छोटी सी घटना ने बड़ा रूप ले लिया जब एक युवक ने समोसा खाने के बाद पैसे मांगने पर दुकानदार पर उबलता तेल फेंक दिया। आरोपी युवक, इमरान, बिना पैसे दिए जाने की कोशिश कर रहा था। जब दुकानदार प्रकाश ने भुगतान करने को कहा, तो युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते पास में रखा खौलता तेल उस पर उड़ेल दिया। इस हमले में प्रकाश समेत दो लोग झुलस गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने सनकी युवक इमरान की जमकर धुनाई कर दी। वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, भिलाई के बैकुंठधाम मंदिर कैंप 2 क्षेत्र में करीब 1 साल से प्रकाश प्रजापति और उसका बड़ा भाई दीपक प्रजापति समोसा ठेला लगाकर परिवार का खर्चा-पानी चलाते हैं। यहां मंगलवार शाम करीब 7 बजे आरोपी इमरान समोसा खाने पहुंचा। बताया जा रहा है कि इस दौरान युवक इमरान काफी नशे में था। उसने समोसा मांगा तो प्रकाश ने थोड़ा वेट करने के लिए बोला। इस पर इमरान भड़क गया और उससे गाली-गलौज करने लगा। प्रकाश ने डर की वजह से दूसरे ग्राहक का समोसा इमरान को दे दिया।

“तू मुझे जानता नहीं है” कहकर युवक ने दुकानदार पर फेंका खौलता तेल, दो भाई झुलसे

घटना उस वक्त हुई जब इमरान नाम का युवक समोसे खाकर पैसे दिए बिना जाने लगा। जब दुकान संचालक प्रकाश ने उससे 20 रुपए मांगे, तो वह आग-बबूला हो गया। गाली-गलौज करते हुए उसने कहा, “तू मुझे जानता नहीं है,” और देखते ही देखते पास में रखा खौलता तेल प्रकाश पर उड़ेल दिया।

प्रकाश का चेहरा और हाथ बुरी तरह जल गया। वहीं, उसे बचाने आए उसके भाई दीपक का भी हाथ झुलस गया। दोनों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने आरोपी इमरान की जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

दुर्ग/भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले के बैकुंठधाम मंदिर के पास एक छोटी सी घटना ने बड़ा रूप ले लिया जब एक युवक ने समोसा खाने के बाद पैसे मांगने पर दुकानदार पर उबलता तेल फेंक दिया। आरोपी युवक, इमरान, बिना पैसे दिए जाने की कोशिश कर रहा था। जब दुकानदार प्रकाश ने भुगतान करने को कहा, तो युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते पास में रखा खौलता तेल उस पर उड़ेल दिया। इस हमले में प्रकाश समेत दो लोग झुलस गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने सनकी युवक इमरान की जमकर धुनाई कर दी। वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, भिलाई के बैकुंठधाम मंदिर कैंप 2 क्षेत्र में करीब 1 साल से प्रकाश प्रजापति और उसका बड़ा भाई दीपक प्रजापति समोसा ठेला लगाकर परिवार का खर्चा-पानी चलाते हैं। यहां मंगलवार शाम करीब 7 बजे आरोपी इमरान समोसा खाने पहुंचा। बताया जा रहा है कि इस दौरान युवक इमरान काफी नशे में था। उसने समोसा मांगा तो प्रकाश ने थोड़ा वेट करने के लिए बोला। इस पर इमरान भड़क गया और उससे गाली-गलौज करने लगा। प्रकाश ने डर की वजह से दूसरे ग्राहक का समोसा इमरान को दे दिया।

"तू मुझे जानता नहीं है" कहकर युवक ने दुकानदार पर फेंका खौलता तेल, दो भाई झुलसे

घटना उस वक्त हुई जब इमरान नाम का युवक समोसे खाकर पैसे दिए बिना जाने लगा। जब दुकान संचालक प्रकाश ने उससे 20 रुपए मांगे, तो वह आग-बबूला हो गया। गाली-गलौज करते हुए उसने कहा, "तू मुझे जानता नहीं है," और देखते ही देखते पास में रखा खौलता तेल प्रकाश पर उड़ेल दिया। प्रकाश का चेहरा और हाथ बुरी तरह जल गया। वहीं, उसे बचाने आए उसके भाई दीपक का भी हाथ झुलस गया। दोनों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने आरोपी इमरान की जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।