Chhattisgarh corruption news : रायपुर। छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। रायपुर जिले के अभनपुर ब्लॉक में पदस्थ पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए ACB की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोतियारडीह में की गई। (Chhattisgarh corruption news)
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी जयवर्धन बघेल, जो कि अभनपुर विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष हैं, उन्होंने हाल ही में एक जमीन खरीदी थी। जमीन के नामांतरण (म्यूटेशन) के लिए पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल द्वारा पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी। इसकी शिकायत जयवर्धन ने ACB से की। (Chhattisgarh corruption news)
शिकायत मिलने के बाद ACB ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पटवारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। तय योजना के अनुसार जैसे ही पटवारी ने प्रार्थी से रिश्वत की रकम ली, ACB की टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे रंगे हाथों धर दबोचा।
फिलहाल, आरोपी पटवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई से एक बार फिर यह साफ हो गया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की निगरानी लगातार जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।