Chhattisgarh rainfall : कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पिछले तीन घंटों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कोरबा की प्रमुख नदियाँ और नाले उफान पर आ गए हैं। कई इलाकों में पानी भर गया है और यातायात व्यवस्था भी बाधित हो गई है। (Chhattisgarh rainfall)
बारिश का सबसे ज्यादा असर निचली बस्तियों पर देखा जा रहा है, जहां पानी भरने की वजह से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। प्रशासन ने एहतियातन इन इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। नगर निगम और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर तैनात कर दी गई हैं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
हसदेव नदी पर बना हसदेव बांध भी बारिश के चलते पूरी तरह भर गया है। बांध का जलस्तर खतरे के निशान को छू रहा है। स्थिति को देखते हुए जल संसाधन विभाग की निगरानी बढ़ा दी गई है। आवश्यकता पड़ने पर बांध के गेट खोले जाने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
तेज बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलजमाव हो गया है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, स्कूलों में भी उपस्थिति पर असर पड़ा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक और तेज बारिश की चेतावनी दी है।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।