Sunday, July 13, 2025
Homeअन्य खबरेChhattisgarh snake attack : गहरी नींद से मौत की नींद तक: मां-...

Chhattisgarh snake attack : गहरी नींद से मौत की नींद तक: मां- बेटी को सांप ने डसा, दोनों की मौत, गांव में पसरा मातम…

Chhattisgarh snake attack : गहरी नींद से मौत की नींद तक: मां- बेटी को सांप ने डसा,

Chhattisgarh snake attack : बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम ठाकुरदीया में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। तड़के सुबह 4 बजे के करीब एक जहरीले सांप के डसने से मां और उसकी मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने न सिर्फ परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। (Chhattisgarh snake attack)

यह भी पढ़ें :- Ration Scam : शासकीय राशन घोटाला : 232 क्विंटल चावल, 14 क्विंटल शक्कर और 1300 लीटर केरोसिन हुई थी बड़ी गड़बड़ी, आरोपी बोले- ‘हां, हम ही थे! सरपंच समेत 4 गिरफ्तार…

Chhattisgarh snake attack : अंजनेय यूनिवर्सिटी

जानकारी के अनुसार, मृतका सतवती पारदी (35 वर्ष) अपने 9 वर्षीय बेटी देविका के साथ घर के फर्श पर सो रही थीं। तभी एक विषैला सांप घर में घुस आया और दोनों को डस लिया। जैसे ही उन्हें अहसास हुआ, उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिवारवालों ने आनन-फानन में दोनों को कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

यह भी पढ़ें :- Five-month-old infant : माँ की ममता हुई शर्मसार, 5 महीने के मासूम को लावारिस छोड़कर फरार हुई महिला…

डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन तब तक बच्ची की हालत गंभीर हो चुकी थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, सतवती को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां कुछ ही घंटों बाद उसने भी दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें :- Animal stuck in flood : तीन दिन से बाढ़ में फंसा बेजुबान, मदद के इंतज़ार में कराह रहा बेजुबान, इंसानों का रेस्क्यू, जानवरों की अनदेखी – क्या यही है आपदा प्रबंधन?

मां-बेटी की एक साथ मौत से गांव में मातम का माहौल है। परिजन गहरे शोक में डूबे हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि देविका गांव के प्रथमिक स्कूल में पढ़ाई करती थी और सतवती खेती-किसानी में परिवार का हाथ बंटाती थीं। इस दुखद हादसे ने परिवार की खुशियों को एक ही झटके में उजाड़ दिया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करवा लिया है और घटना की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

Chhattisgarh snake attack : गहरी नींद से मौत की नींद तक: मां- बेटी को सांप ने डसा, Chhattisgarh snake attack : बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम ठाकुरदीया में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। तड़के सुबह 4 बजे के करीब एक जहरीले सांप के डसने से मां और उसकी मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने न सिर्फ परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। (Chhattisgarh snake attack) यह भी पढ़ें :- Ration Scam : शासकीय राशन घोटाला : 232 क्विंटल चावल, 14 क्विंटल शक्कर और 1300 लीटर केरोसिन हुई थी बड़ी गड़बड़ी, आरोपी बोले- ‘हां, हम ही थे! सरपंच समेत 4 गिरफ्तार… Chhattisgarh snake attack : अंजनेय यूनिवर्सिटी जानकारी के अनुसार, मृतका सतवती पारदी (35 वर्ष) अपने 9 वर्षीय बेटी देविका के साथ घर के फर्श पर सो रही थीं। तभी एक विषैला सांप घर में घुस आया और दोनों को डस लिया। जैसे ही उन्हें अहसास हुआ, उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिवारवालों ने आनन-फानन में दोनों को कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यह भी पढ़ें :- Five-month-old infant : माँ की ममता हुई शर्मसार, 5 महीने के मासूम को लावारिस छोड़कर फरार हुई महिला… डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन तब तक बच्ची की हालत गंभीर हो चुकी थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, सतवती को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां कुछ ही घंटों बाद उसने भी दम तोड़ दिया। यह भी पढ़ें :- Animal stuck in flood : तीन दिन से बाढ़ में फंसा बेजुबान, मदद के इंतज़ार में कराह रहा बेजुबान, इंसानों का रेस्क्यू, जानवरों की अनदेखी – क्या यही है आपदा प्रबंधन? मां-बेटी की एक साथ मौत से गांव में मातम का माहौल है। परिजन गहरे शोक में डूबे हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि देविका गांव के प्रथमिक स्कूल में पढ़ाई करती थी और सतवती खेती-किसानी में परिवार का हाथ बंटाती थीं। इस दुखद हादसे ने परिवार की खुशियों को एक ही झटके में उजाड़ दिया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करवा लिया है और घटना की जांच जारी है।