रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में आज का दिन खास रहने वाला है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में तीन नए चेहरों को जगह मिल रही है। बुधवार सुबह 10:30 बजे राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में तीनों विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। इस मौके पर भाजपा नेताओं का राजभवन पहुंचना शुरू हो गया है। आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब अपने पिता और परिवार के साथ पहले ही राजभवन पहुंच चुके हैं।
मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले तीन विधायकों में दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब शामिल हैं। तीनों को मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद पार्टी और क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। शपथ ग्रहण के बाद इन नए मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है, जहां उनके लिए आगे की रणनीति तय की जाएगी। वहीं, सरकारी स्तर पर भी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। स्टेट गैरेज से तीन नई गाड़ियां मंत्रियों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर ली गई है।
इधर, शपथ ग्रहण को लेकर छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन ने एक नई मांग सामने रखी है। संगठन का कहना है कि जैसे अन्य राज्यों में मंत्री स्थानीय भाषा में शपथ लेते हैं, वैसे ही छत्तीसगढ़ में भी राजभाषा छत्तीसगढ़ी में शपथ ली जानी चाहिए। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने कहा कि यदि मंत्री छत्तीसगढ़ी में शपथ लेंगे तो इससे स्थानीय भाषा और संस्कृति को मान-सम्मान मिलेगा।
राजनीतिक हलकों में जहां नए मंत्रियों के चयन को लेकर चर्चा गर्म है, वहीं छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ की मांग ने एक अलग बहस छेड़ दी है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या नए मंत्री हिंदी में शपथ लेंगे या फिर पहली बार छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ग्रहण कर इतिहास रचेंगे।
देखिए Live