Dead body found : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है। अरपा नदी के तट पर बने पचरी घाट में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव को नदी किनारे पड़ा देखा, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई। (Dead body found)
यह भी पढ़ें :- Constable arrested : फर्जी एसपी बनकर करता था ठगी, कांस्टेबल ने 2.5 करोड़ का लगाया चूना, अब हुआ गिरफ्तार, SP ने किया बर्खास्त…
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान राजेंद्र के रूप में हुई है, जो मूल रूप से सीपत का रहने वाला था, लेकिन वर्तमान में चिंगराजपारा क्षेत्र में निवास कर रहा था। खास बात यह है कि राजेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट सरकंडा थाना में पहले से ही दर्ज थी।
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में युवक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह मामला संदिग्ध बन गया है। पुलिस का कहना है कि संभवतः युवक की मौत डूबने से हुई है, लेकिन शरीर पर मिले चोट के निशान हत्या की ओर भी इशारा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें :- Suspicious Death Bilaspur : कीचड़ में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, कल से लापता था युवक, जांच में जुटी पुलिस…
फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा हो सकेगा। वहीं पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि युवक आखिरी बार किसके साथ देखा गया था और किन परिस्थितियों में वह नदी के पास पहुंचा।